Saturday, January 17, 2026

धारा 119(1), 296,351(3),115(2) bns ’’ शराब पीने के लिये पैसा मांगने पर नही देने से अश्लील गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं चुड़ा मारकर चोट पहुंचाने वाले 02 आरोपी गिरफतार भेजा गया जेल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

’’ आरोपीगाण – 01. प्रभुदयाल यादव पिता संपत लाल यादव उम्र 23 साल 02. राजेश महंत पिता जगदीश महंत उम्र 29 साल निवासी दुरपा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ0ग0)
’’थाना बाराद्वार- विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामधन यादव पिता संतोष यादव उम्र 30 साल निवासी दुरपा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपेार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.10.25 के शाम करीबन 07.00 बजे गांव की बस्ती से अपने घर आ रहा था तथी तुलसी हाता मेन रोड दुरपा के पास प्रभुदयाल यादव एवं राजेश महंत के द्वारा शराब पीने के लिये 200 रूप्यें मांग करने पर नही देने से अश्लील गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं चुड़ा मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के घटना कारित फरार आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था फरार आरोपीयो की अपने सकुनत ग्राम दुरपा में आने की मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 09.12.25 को को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ,सउनि. यशंवत राठौर, प्रआर.श्रीकांत सेंगर, आर. टकेश्वर कटकवार, आर. रतन विश्वकर्मा का योगदान रहा।
[09/12, 7:35 pm] Reader Budheshwar Patel: प्रेस विज्ञप्ति
थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छ.ग.)
अपराध क्रमांक 233/25 धारा 118(1), 296,351(3),115(2) BNS
’’ पिता को अश्लील गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर पेचकस
मारकर चोट पहुंचाने वाले 01 आरोपी गिरफतार भेजा गया जेल
’’ आरोपी – सूरज कुमार यादव पिता पूनमचंद यादव उम्र 31 साल वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार थाना बाराद्वार
जिला सक्ती (छ0ग0)
’’थाना बाराद्वार- विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पूनमचंद यादव पिता ननकी राम यादव उम्र 31 साल वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ0ग0) द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपेार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.09.25 के रात्रि 12.00 बजे घर के अंदर उसका बेटा आरोपी द्वारा अपने पत्नि को मारपीट कर रही था जिसे छुड़ाने पर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर पेचकस मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के घटना कारित फरार आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था फरार आरोपीयो की अपने सकुनत वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार में आने की मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 09.12.25 को को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ,सउनि. यशंवत राठौर, प्रआर.राजेश पैकरा, आर. टकेश्वर कटकवार, आर. रतन विश्वकर्मा का योगदान रहा।

Latest News

CG News : 20 मिनट में दो वारदातें, रायपुर में 13 लाख की उठाईगिरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

CG News : रायपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों...

More Articles Like This