Monday, October 20, 2025

Secretaries Meeting: मंत्रालय में विकास कार्यों की समीक्षा, मुख्य सचिव ने मांगी समयबद्ध रिपोर्ट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Secretaries Meeting रायपुर, 14 अक्टूबर 2025। राज्य सरकार की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से आज मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्री विकासशील ने की। उन्होंने सभी भारसाधक सचिवों से विभागीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।

दीपावली पर एक दीप पितरों के नाम पवित्र स्थान मुक्ति धाम में…. श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती के तरफ से आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं बधाई

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत आने वाले विभागों के एक्शन प्लान की समीक्षा की और निर्देश दिए कि राज्य हित में योजनाओं को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सेवाओं से जुड़े विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया जा चुका है, उनका समय पर लोकार्पण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, हाल ही में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों को भी जल्द अमल में लाने को कहा गया।

Bijapur Explosives Seizure : भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई

बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार ने पीएम गति शक्ति योजना के कार्यान्वयन और सरकारी विभागों में जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी की प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी। वहीं, संयुक्त सचिव एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की जानकारी दी।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This