|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर।’ में बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ाई इनोवा कार में दूसरा चेंबर भी मिला है। पुलिस ने इस चेंबर से 2.85 करोड रुपए बरामद किया है। पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल की जांच की तो मोबाइल के मैसेज में 4.52 किलोग्राम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस का शक गहराया आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो दूसरे चैंबर का राज भी उगल दिया।
CSP अमन झा के निर्देश में आमानाका थाना का पूरा स्टाफ पैसों को गिनने में लगा दिखा। एक दिन पहले इसी कार के एक चेंबर से एक करोड़ 67 लाख मिले थे वहीं अब दूसरे चेंबर से करीब 2.85 करोड़ मिलने के बाद कुल रकम 4.52 करोड़ हो गई है।