Sunday, October 19, 2025

राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकारी यात्रा’ का दूसरा दिन: तेजस्वी यादव के साथ औरंगाबाद में जनसभा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकारी यात्रा’ का सोमवार को दूसरा दिन है। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। आज, दोनों नेता बिहार के औरंगाबाद जा रहे हैं, जहां राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

राज्यसभा में वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा, 2 बजे तक स्थगित:किसानों के लिए यूरिया रिलीज की मांग को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन

‘मतदाता अधिकारी यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने अपनी यात्रा के पहले दिन भी वोट चोरी और चुनाव में धांधली को लेकर सवाल उठाए थे।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करना है। राहुल गांधी का आरोप है कि हाल के चुनावों में कई गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे लोकतंत्र कमजोर हुआ है। तेजस्वी यादव के साथ उनका यह संयुक्त अभियान बिहार में विपक्षी एकता को और मजबूत करने का संकेत दे रहा है।

औरंगाबाद में होने वाली जनसभा में दोनों नेताओं का फोकस लोकतंत्र और संविधान को बचाने, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर रहेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी अपने संबोधन में भाजपा और चुनाव आयोग पर और कौन से नए आरोप लगाते हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए क्या रणनीति पेश करते हैं।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This