Saturday, August 2, 2025

संसद मानसून सत्र का दूसरा दिन: उपराष्ट्रपति नहीं पहुंचे राज्यसभा, विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदन स्थगित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। सोमवार रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को वे राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संभाली।

आजादी के पर्व पर ना फैलाएं फुहड़ता – शिवसेना स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर फिल्मी गानों पर ना हो कार्यक्रम का आयोजन

सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने पहलगाम में हुई घटना और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सरकार से तत्काल जवाब मांगते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्ष पहले दिन यानी सोमवार को भी इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर आक्रामक रहा था। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर में चार बार स्थगित करनी पड़ी थी।

मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई। वहीं, विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन ने भी एक रणनीतिक बैठक की, जिसमें संसद में साझा रणनीति पर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बताया। सोमवार को ही उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए एक भावुक भाषण भी दिया था।

Latest News

निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला: बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक हुआ दोगुना

निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना कर दिया है। BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृ‌द्धि की...

More Articles Like This