फार्मेसी और तकनीकी संस्थाओं में सीटें हुई आबंटित, एमबीए, एमसीए, एमटेक में भी एडमिशन शुरू

Must Read

फार्मेसी और तकनीकी संस्थाओं में सीटें हुई आबंटित, एमबीए, एमसीए, एमटेक में भी एडमिशन शुरू

छत्‍तीसगढ़ की फार्मेसी और तकनीकी संस्थाओं में शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 14 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। 21 अगस्त को प्राप्त आवेदनों के अनुसार छात्रों को कालेज आवंटित किए गए।

मैनेजमेंट कोटा को छोड़कर प्रदेश में फार्मेसी की 5,655 सीटें है, जिसमें 4,270 सीटें आवंटित हो चुकी है। यानी लगभग 75 प्रतिशत सीटें प्रथम चरण में ही प्रवेश के लिए छात्रों को आबंटित हो चुकी है। एम फार्मा की 283 सीटों में से 247 आबंटित हो गई है। बी फार्मा और डी फार्मा की 5,372 सीटें है, जिनमें 4,023 सीटें आवंटित हुई है।प्रदेश में फार्मेसी करने में छात्रों रूझान ज्यादा है।

इसी प्रकार एमबीए की 1,421 सीटों में से 610 सीटें आबंटित हुई है। एमटेक की 823 में 109 और एमसीए की 464 सीटों में 272 सीटें आबंटित हो चुकी है। फार्मेसी और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मैनेजमेंट कोटा को छाेड़कर सीटें आवंटित की गई है। आबंटित सीटों में 25 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। इसके बाद खाली सीटों की सूची निकाली जाएगी। 26 अगस्त से दूसरे चरण के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Latest News

घायल सांप को लेकर ईलाज कराने पहुंचे अस्पताल:सभी देखकर रह गए हैरान, डाॅक्टर ने दवा लगाया, रायगढ़ के एक घर में घायल मिला था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक घायल सांप को लेकर उसका ईलाज कराने...

More Articles Like This