विदेश में प्यार की तलाश करना युवक को पड़ा मंहगा , 3 लाख 50 हजार का लगा चूना

Must Read

विदेश में प्यार की तलाश करना युवक को पड़ा मंहगा ,  3 लाख 50 हजार का लगा चूना

सीमा हैदर और अंजू की लव स्टोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि विदेश में प्यार की तलाश करना लखनऊ के एक युवक को मंहगा पड़ा है. सरहद पार का प्यार खोजने के चक्कर में लखनऊ के युवक को साढ़े तीन लाख का चूना लग गया जब तक पीड़ित को पता चलता कि लंदन की जिस बोरिस जॉनसन नाम की लड़की से उसकी दोस्ती हुई है वो ठग है, तब तक वह अपने साढ़े तीन लाख रुपये गंवा चुका था. यहां गौर करने वाली बात ये है कि युवक को ये तक पता नहीं था कि बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री का नाम है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के रहने वाले अंकित गुप्ता के पास इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. खुद को ब्रिटेन का निवासी बताने वाली एक युवती जिसका नाम बोरिस जॉनसन बताया और उसने कहा कि वह लंदन में रहती है. युवती ने बताया भारत में एक अस्पताल खोलना चाहती है जिसके लिए जल्द ही जमीन देखने भारत आने वाली है जिस पर युवक को विश्वास हो गया. इस दौरान मोबाइल पर चैट भी होती रही.

1 दिन अंकित के पास अंजान नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी रवि वर्मा बताया और कहा कि एयरपोर्ट पर एक विदेशी पकड़ी गई है जो अपना नाम बोरिस जॉनसन बता रही है. कॉल करने वाले ने बताया कि बोरिस जॉनसन के पास भारी मात्रा में पाउंड मिला है उसने आपका नंबर मुझे दिया है.इसके बाद उसने अंकित से पूछा कि क्या आप बोरिस जॉनसन को जानते हैं, इसे सुनकर अंकित ने कहा जी हां मैं जानता हूं इसके बाद कॉल करने वाले ने कथित बोरिस जॉनसन को छोड़ने की एवज में युवक से 3 लाख 50 हजार खाते में जमा करवा ली . बाद में अंकित को पता लगा उसके साथ फ्रॉड हो गया है और इसके बाद वह पुलिस थाने में शिकायत करने जा पहुंचा.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This