राज्य के 19 जिलों की जेलो में सर्च ऑपरेशन, कैंटीन से मोबाइल और सिमकार्ड बरामद

Must Read

Search operation in jails of 19 districts of the state, mobile and sim card recovered from canteen

गुजरात। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुजरात की जेल में एक मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. राज्य के अलग-अलग 19 जिलों की जेल में शुरू इस सर्च ऑपरेशन को गृहमंत्री की अध्यक्षता में किया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान भुज की पालारा जेल में कैदियों के पास से छह मोबाइल फोन मिले हैं. चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद की गई है. यह मोबाइल जेल की कैंटीन के पीछे से मिला है. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, नर्मदा, जूनागढ़, जामनगर और भावनगर जैसे शहरों की जेल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन में 1700 सुरक्षाकर्मियों को जुटाया गया है.

बता दें कि अहमदाबाद की जेल में अतीक अहमद और अहमदाबाद बम ब्लास्ट जैसे महत्वपूर्ण मामलों के कैदी बंद हैं. वहीं, आसाराम का बेटा नारायण साईं सूरत की जेल में बंद है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This