कोर्ट में पदस्थ महिला क्लर्क की स्कूटी कोर्ट परिसर से हुई चोरी, एफआईआर दर्ज

Must Read

कोर्ट में पदस्थ महिला क्लर्क की स्कूटी कोर्ट परिसर से हुई चोरी, एफआईआर दर्ज

रायपुर – कोर्ट में काम करने वाली महिला कर्मचारी की स्कूटी कोर्ट परिसर के पार्किंग से गायब हो गई। महिला ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महिला रेशमी ठाकुर सुबह अपनी ड्यूटी पर स्कूटी से आई थी और वह अपनी स्कूटी कोर्ट के अंदर पार्किंग में खड़ी कर ऑफिस चली गई। जब वह शाम को वापस घर जाने स्कूटी के पास आई तो उसने देखा कि उसकी स्कूटी वहां पर मौजूद नहीं है।इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में शिकायतकर्ता रेशमी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह पुरानी बस्ती में रहती है। वह रायपुर कोर्ट में क्लर्क है जो कि 4 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे रायपुर कोर्ट की पार्किंग में पहुंची और वहां उसने अपनी गाड़ी लाकर खड़ी कर दी। शाम को जब वह घर लौटने स्कूटी लेने गई तो देखा कि वहां पर उसकी गाड़ी नहीं थी। उसके आसपास स्कूटी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुड़ गई है, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी मदद में लिया जा रहा है ताकि आरोपी की शिनाख्ती की जा सके।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This