नई शिक्षा पॉलिसी के अनुसार जारी हुआ स्कूली पाठ्यक्रम, पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक हुआ शामिल

Must Read

नई शिक्षा पॉलिसी के अनुसार जारी हुआ स्कूली पाठ्यक्रम, पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक हुआ शामिल

उत्तरप्रदेश – विद्यार्थियों को पुलवामा हमला सर्जिकल स्ट्राइक की भी पढ़ाई कराई जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है खास बात यह है कि इसी क्रम में ही त्रेतायुग से लेकर अब तक की युद्ध में देश के जवानों को मिली जीत की गाथा को भी पढ़ाई जाएगी।

राज्य विश्वविद्यालय में रक्षा अध्ययन विषय के छात्र 2019 में हुए पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में अध्ययन करेंगे। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से रक्षा अध्ययन का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है। इसमें जाने-माने रक्षा विशेषज्ञ एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रशांत अग्रवाल भी शामिल है। अग्रवाल ने बताया कि फाउंडेशन और ऐच्छिक विषय भी शुरू किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय में 70 फ़ीसदी पाठ्यक्रम एक समान होंगे, जबकि 30 फीसद पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय स्वयं तैयार कर रहे हैं। पाठ्यक्रम शासन को भेज दिया गया है। तीन फाउंडेशन कोर्स भाषा, युद्ध की अवधारणा को शामिल किया गया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This