स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Must Read

School Safai Karmacharis Welfare Association submitted memorandum to SDM in the name of Chief Minister

सूरजपुर. भैयाथान आज दिनांक 05/01/2023 गुरूवार को छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने S.D.M भैयाथान को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा सफाई कर्मचारीयो का कहना है कि वर्ष 2011_12 से शासकीय स्कूलों में कर्मचारी के रूप में सेवा दे रहे हैं जिसमें हम लोगों को मात्र 2 घंटे कार्य लिया जाता है जिसके एवज में हम लोगों को 2000 से 2300 रुपए का मानदेय दिया जाता है जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कर्मचारीयो का कहना है कि हम सफाई कर्मचारी 2 घंटा कार्य करने के बाद कोई अन्य दूसरा कार्य नहीं कर सकते शासन के द्वारा हम सफाई कर्मचारियों से 2 घंटा के स्थान पर 8 घंटा का कार्य लिया जावे तथा अंशकालीन से पूर्ण कालीन किया जाए. अतः हमारी मांगे मुख्यमंत्री से है कि वह हम सफाई कर्मचारियों को अंशकालीन से पूर्ण कालीन करने की कृपा करें एवं हमारी जो मानदेय भुगतान पिछले कुछ महीने का बकाया है उसका भुगतान करावे और सही समय पर हम सफाई कर्मचारीयो का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा हो जिससे हमे अपने जीवनचर्या मे परेशानियों का सामना न करना पड़े इसी बिषय को लेकर आज हम सफाई कर्मचारी रैली निकालकर भैयाथान मे S.D.M को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This