Sunday, January 18, 2026

School Campus : स्कूल में प्रिंसिपल ऑफिस के सामने नींबू-सिंदूर-धागा और पुतला मिलने से मचा हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

School Campus , कोंडागांव। कोंडागांव जिले के एक सरकारी स्कूल में तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध गतिविधि का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्राम करंजी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार (17 दिसंबर) सुबह उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब स्कूल खुलते ही प्रिंसिपल कार्यालय के ठीक सामने लाल कपड़ा, कटे हुए नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला पड़ा मिला।

CG NEWS : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, पदाधिकारियों की सूची जारी

स्कूल स्टाफ और छात्रों की नजर जैसे ही इन सामग्रियों पर पड़ी, पूरे परिसर में डर और चर्चा का माहौल बन गया। घटना की सूचना तत्काल स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को दी गई। प्राचार्या ने आशंका जताई है कि रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल परिसर में घुसकर तंत्र पूजा या किसी तरह की तांत्रिक क्रिया की गई है।

प्राचार्या का कहना है कि विद्यालय एक शैक्षणिक स्थल है और यहां इस तरह की गतिविधि न केवल अनुचित है, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के मानसिक माहौल को भी प्रभावित करती है। उन्होंने प्रशासन से पूरे स्कूल परिसर का शुद्धिकरण कराने और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी चिंतित नजर आए। कई अभिभावकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि रात में स्कूल परिसर में किसी का प्रवेश होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तांत्रिक सामग्री को अपने कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रात में स्कूल परिसर में कौन आया था और इस हरकत के पीछे क्या उद्देश्य था।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This