शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हाडीह मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया हर्षौउल्लास के साथ

Must Read

School admission festival was celebrated with great joy in Government Pre-Secondary School Belhadih

सक्ती: शासन के द्वारा सरकारी स्कूली बच्चों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों की दाखिला में वृद्धि के प्रोत्साहन हेतु छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 26 जून 2024 से 30 जून 2024 तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में संकुल स्त्रोत केंद्र लवसरा, विकासखंड व जिला सक्ती के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हाडीह मे संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव 28 जून को अत्यंत हर्षौउल्लास के साथ मनाया गया।

शाला प्रबंधन समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हाडीह की अध्यक्ष श्रीमती रामशीला साहू एवं गोपाल प्रसाद साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हाडीह एवं विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार साहू संकुल समन्वयक लवसरा रहे। कार्यक्रम कीअध्यक्षता दोनों विद्यालयों के प्रधान पाठक गेंदराम कुर्रे पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हाडीह व सावित्री देवी रात्रे प्राथमिक शाला बेल्हाडीह के द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती भगवती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हाडीह के शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रामशीला साहू के द्वारा नव प्रवेशित एवं अध्यनरत सभी बच्चों को पेन वितरित किया गया।

कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान संजीव कुमार साहू,संकुल समन्वयक के द्वारा सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ संकुल एवं विकासखंड सहित विभिन्न स्तरों में आयोजित सह शैक्षिक गतिविधियों एवं खेलकूद में भाग लेकर विद्यालय के साथ संकुल का नाम रौशन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

अतिथियों के द्वारा शाला में संचालित स्काउट दल के स्काउट मास्टर कार्तिक राम यादव एवं बालचर (स्काउट बच्चों) को स्कार्फ पहनाकर उनके संकल्प एवं सेवा कार्यों की सराहना की गई।तथा सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर शाला स्काउट दल के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी अतिथिगण व शिक्षक शामिल हुए। शाला परिवार के द्वारा सभी बच्चों के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें दैनिक मध्यान्ह भोजन मैन्यू के साथ ही खीर पुडी, पापड़ एवं मिष्ठान मे रसगुल्ला परोसा गया।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षका श्रीमती भारती साहू, संतोष कुमार रात्रे, कार्तिक राम यादव, टीकाराम साहू, संतोषी साहू, एवं हरिश कुमार साहू, मध्यान्ह भोजन समिति के सदस्य,रसोईया व पालक एवं अभिभावक सहित विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This