SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन

Must Read

SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी मामले में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के आंदोलित युवाओं का गुस्सा मंगलवार को भड़क गया बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति के आंदोलित युवाओं ने निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में आरोपितों को सरकारी संरक्षण देने के खिलाफ तथा उन पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन के लिए विधानसभा की ओर कूच कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों फर्जी जाति का मामला गरमाया हुआ है छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से राज्य के विभिन्न विभागों को शिकायतें मिली थी कि गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकीय नौकरियों एवं राजनीतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे हैं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी जिसके रिपोर्ट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से हटा उन्हें बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This