Thursday, July 31, 2025

SBI का बड़ा तोहफा: होम लोन हुआ सस्ता, जानें पूरी डिटेल एक क्लिक में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद कई बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स में बदलाव किए हैं। इसी क्रम में अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इससे पहले 12 जून को बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने होम लोन सस्ते किए थे।

रेपो रेट में कटौती का मतलब है कि बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक से सस्ते दरों पर कर्ज मिल सकता है, और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होता है, क्योंकि बैंक फिर उन्हें कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करते हैं।

SBI ने कितनी की कटौती?

SBI द्वारा ब्याज दरों में की गई यह कटौती 15 जून 2025 से लागू होगी। होम लोन की नई ब्याज दर अब 7.50% से 8.45% के बीच होगी, जो ग्राहकों के CIBIL स्कोर और लोन की शर्तों पर निर्भर करती है।

  • Maxgain OD होम लोन की ब्याज दर अब 7.75% से 8.70% तक है।

  • टॉप-अप होम लोन के लिए ब्याज दर 8% से 10.50% तक हो सकती है।

SBI के होम लोन EBLR (External Benchmark Lending Rate) से जुड़े होते हैं। बैंक ने अपने EBLR को 8.65% से घटाकर 8.15% कर दिया है। यह वही दर है जिस पर बैंक फ्लोटिंग रेट वाले लोन जैसे कि होम लोन और MSME लोन का इंटरेस्ट तय करता है।

MCLR दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

SBI ने MCLR (Marginal Cost of Funds-Based Lending Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है।

  • ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR: 8.20%

  • 3 महीने की MCLR: 8.55%

  • 6 महीने की MCLR: 8.90%

  • 1 साल: 9.00%

  • 2 साल: 9.05%

  • 3 साल: 9.10%

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This