|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मैहर / मध्यप्रदेश . ग्राम पंचायत मनटोलवा जनपद पंचायत क्षेत्र मैहर में सात लाख रुपए की राशि से ग्राम पंचायत मनटोलवा कार्यालय प्रांगण में पेवर ब्लॉग लगाने का कार्य किया जा रहा है आपको बता सरपंच चंद्रभान कोल एवं सचिव बीरेंद्र कुमार पांडेय की मिली भगत से पेवर ब्लॉग लगाने के नाम किया जा रहा है भारी भ्रष्टाचार पेवर ब्लॉग लगाने मे किया जा रहा है घटिया मटेरियल का इस्तेमाल जीरों साईज गिट्टी की जगह घटिया डस्ट धूल का किया जा रहा है इस्तेमाल। पेवर ब्लॉग भी घटिया किस्म के इस्तेमाल किया जा रहा है । जब इस विषय पर मनटोलवा उप सरपंच गौतम से निर्माण कार्य स्थल पर पूंछा गया उप सरपंच गौतम ने चौंकाने वाला खुलासा किया उसके द्वारा बताया गया कि हां हम मानते हैं धूल वाली डस्ट है आगे से ऐसी डस्ट नही मंगाई जायेगी और इस जवाब से साफ जाहिर होता है पंचायत के सरपंच और सचिव मिलकर विकास कार्यों के लिए आने वाले लाखों रुपए का मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं। मैहर जिला कलेक्टर इस विषय को संज्ञान में लेकर जांच करवा कर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नजीर पेश करें
