Sunday, August 3, 2025

ग्राम पंचायत परसापाली (च) में सरपंच चुनाव का बिगुल, रामबिरिछ साहू ने संभाला मोर्चा!

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जैजैपुर: ग्राम पंचायत परसापाली (च) में आगामी सरपंच चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो गया है। सरपंच पद के प्रत्याशी रामबिरिछ साहू ने हस्तचालित पंप (बोरिंग) चुनाव चिन्ह के साथ जनता से समर्थन मांगा है।

चुनाव प्रचार जोरों पर

रामबिरिछ साहू अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं और जनता को विकास के वादे कर रहे हैं। उनका नारा “जय सराई पाठ, संघर्ष हमारा, सहयोग आपका, विकास सबका” क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मतदान तिथि और समय

ग्राम पंचायत परसापाली (च) में 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को सरपंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Latest News

गुरुग्राम का बसई रोड फिर धंसा, पांचवी बार सीवर लाइन लीकेज बनी वजह

गुरुग्राम। शहर की एक प्रमुख सड़क, बसई रोड, एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यह...

More Articles Like This