Saturday, December 6, 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका! 2025 की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका है। दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। एमपीपीएससी ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और खेल अधिकारियों के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और खेल अधिकारियों के लिए 2 हजार 117 पदों पर भर्ती निकाली है। 27 फरवरी से आवेदन शुरू हो चुके है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च, 2025 है। जबकि 4 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक करेक्शन विंडो है। परीक्षा 1 जून और 27 जुलाई, 2025 के लिए निर्धारित है।

फोन नहीं हो रहा चार्ज? घबराएं नहीं, इन आसान ट्रिक्स से तुरंत करें ठीक

पदों का विवरण

  • केमिस्ट्री 199
  • ज्यूलॉजी 187
  • स्पोर्ट्स ऑफिसर 187
  • फिजिक्स 186
  • बॉटनी 190
  • मैथिमेटिक्स 177
  • इकोनॉमिक्स 130
  • पॉलिटिकल साइंस 124
  • हिन्दी 113
  • कॉमर्स 111
  • हिस्ट्री 97
  • इंग्लिश 96
  • जियोग्राफी 96
  • सोशियोलॉजी 92
  • कंप्यूटर साइंस 87
  • जियोलॉजी 15
  • स्टेटिस्टिक्स 08
  • कंप्यूटर एप्लिकेशन 07
  • उर्दू 03
  • संस्कृत लिट्रेचर 03
  • संस्कृत प्राचार्य 02
  • म्यूजिक 02
  • संस्कृत व्याकरण 01
  • योग विज्ञान 01
  • मराठी 01
  • संस्कृत ज्योतिष 01
  • वेदा 01
  • कुल पद – 2117

आयु

न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र एमपी के निवासियों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। गैर निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तय की गई है।

योग्यता

उम्मीदवारों का संबंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों का NET/SLET/SET उत्तीर्ण हो या पीएचडी की डिग्री उनके पास होनी चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग और एमपी के बाहर के अभ्यर्थियों 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये परीक्षा शुल्क तय किया गया है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए चयन, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वेतन

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक पे लेवल-10 के मुताबिक, 57 हजार 700 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

Latest News

Chhattisgarh police recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती अपडेट 2025: टेस्ट तिथियों और दस्तावेजों की जानकारी

Chhattisgarh police recruitment रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ने जिला पुलिस बल में आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेडमेन)...

More Articles Like This