स्कूलों में जुलाई माह के अंतिम सोमवार को यादगार बनाने रोपे गए पौधे

Must Read

स्कूलों में जुलाई माह के अंतिम सोमवार को यादगार बनाने रोपे गए पौधे

भटगांव-मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है।पेड़ पौधे द्वारा ही ऑक्सीजन पैदा होता है।बिना आक्सीजन के मानव जीवन संभव नही है,हमारे लिए पौध रोपण बहुत जरूरी है।हमारा पर्यावरण संतुलित वृक्षों द्वारा ही होता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए विकास खंड बिलाईगढ़ में 31 जुलाई सोमवार को यादगार बनाने के लिए हरित सोमवार का आयोजन किया गया ।पौधों के विकास अनुकूल वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए विकास खण्ड बिलाईगढ़ में स्तिथ शासकीय अशासकीय स्कूलों में विकास खण्ड के समस्त शालाओं में हरित सोमवार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वन विभाग से प्राप्त पौधे बच्चो शिक्षकों जनप्रतिनिधियों अपने अपने घर से लाये गए पौधों का रोपण किया गया संकुल समन्वयकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एक ही दिन में 4100 पौधों का रोपण किया गया पौधा रोपण उपरांत बच्चों को उक्त पौधे को जीवित रखने से लेकर विकास तक कि जवाबदारी दी गयी।एक तरह से उन्होंने पौधों को गोद लिया बच्चों को पर्यावरण जागरूकता का संदेस देकर हरित सोमवार पर पौधा रोपण पर निबंध चित्रकला कविता आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

अंत मे संकल्प भी दिलवाया गया जनप्रतिनिधि एवं जागरूक शिक्षकों ने अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधों की सुरक्षा के लिए जाली तार का दान भी किया। नेतराम रात्रे बी आर सी सी बिलाईगढ़ ने सभी स्कूल के प्रधान पाठक प्राचार्य संकुल समन्वयक शिक्षकों छात्र/छात्राओं एवं पौधा उपलब्ध कराने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी वन मंडल अधिकारी और पालकों को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This