सक्ति। स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल में आज शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से एक गरिमामय ‘शिक्षक प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक विमर्श’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के सुविख्यात शिक्षाविद्, सीबीएसई रिसोर्स पर्सन एवं काउंसलर श्री बी. सिंह का आगमन हुआ। उनके प्रवास से विद्यालय में ज्ञान, अनुभव और नवाचार की त्रिवेणी प्रवाहित हुई।
आधुनिक कौशल एवं NEP 2020 पर गहन चर्चा
पुस्तकालय कक्ष में आयोजित इस विशेष सत्र में श्री बी. सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग “सूचना” का नहीं बल्कि “कौशल” का है। उन्होंने अपने सत्र में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020: शिक्षा नीति के नीतिगत प्रावधानों और कक्षा में इसके व्यावहारिक क्रियान्वयन के तरीके।
ब्लूम टैक्सनॉमी: विद्यार्थियों के संज्ञानात्मक विकास और सीखने की प्रक्रिया को वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने की कला।
सीबीएसई नवाचार: बोर्ड परीक्षाओं और मूल्यांकन पद्धतियों में हो रहे निरंतर बदलावों के अनुरूप स्वयं को ढालना।
शिक्षण में नवीनता ही प्रगति का आधार: श्रीमती स्वर्णकार
विद्यालय की अकादमिक निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार ने इस भ्रमण को विद्यालय के लिए मील का पत्थर बताया। प्राचार्य श्री वी. के. मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में अतिथियों का आत्मीय व पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड कक्षाओं (10वीं एवं 12वीं) के विद्यार्थियों को भी महत्वपूर्ण शैक्षणिक टिप्स दिए गए, जो आगामी परीक्षाओं में उनके लिए संजीवनी सिद्ध होंगे।
सफल प्रबंधन एवं आभार
पूरे कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन प्रधानाचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय ने किया, जिन्होंने सत्र की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका श्रीमती सायरा खान ने मुख्य वक्ता एवं प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर आयोजित सामूहिक छायाचित्र (Photo Session) में संपूर्ण संस्कार परिवार के चेहरे पर इस बौद्धिक सत्र की संतुष्टि स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षा के वैश्विक मानकों पर मंथन; प्रख्यात शिक्षाविद् श्री बी. सिंह ने दिया नवाचार का मंत्र
Must Read
