Thursday, November 13, 2025

Sanjay Dutt Kareena Kapoor Movie : करीना कपूर की फ्लॉप फिल्म से जुड़ा है संजय दत्त का दिलचस्प किस्सा, नहीं किया था सेकेंड लीड रोल — डायरेक्टर ने किरदार ही हटा दिया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Sanjay Dutt Kareena Kapoor Movie : नई दिल्ली। बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने 80 के दशक से लेकर आज तक अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब संजय दत्त को करीना कपूर खान की फिल्म “जीना सिर्फ मेरे लिए” में सेकेंड लीड रोल ऑफर हुआ था? हालांकि, किसी कारणवश उन्होंने वह रोल करने से मना कर दिया था, जिसके बाद निर्देशक ने फिल्म की स्क्रिप्ट से वह किरदार ही हटा दिया था।

Manendragarh factory fire : प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान — दमकल की तीन गाड़ियां घंटों तक करती रहीं प्रयास

 “जीना सिर्फ मेरे लिए” से जुड़ा है किस्सा

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म “जीना सिर्फ मेरे लिए” में करीना कपूर खान और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक तलत जानी ने इस मूवी में तुषार कपूर के बड़े भाई का किरदार लिखा था, जिसे निभाने के लिए संजय दत्त को ऑफर किया गया था।

हालांकि, किसी वजह से संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। इसके बाद निर्देशक तलत जानी ने वह किरदार पूरी तरह फिल्म से हटा दिया और किसी और अभिनेता को भी वह रोल ऑफर नहीं किया। उन्होंने कहा था — “अगर यह किरदार संजय दत्त नहीं करेंगे, तो इसे कोई नहीं करेगा।”

 फिल्म फ्लॉप साबित हुई

संजय दत्त के ना कहने के बाद फिल्म “जीना सिर्फ मेरे लिए” बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का बजट करीब 8 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी कमाई मात्र 6.80 करोड़ रुपये तक ही सीमित रही। हालांकि, फिल्म के गाने उस दौर में काफी लोकप्रिय हुए और आज भी कुछ गाने श्रोताओं की प्लेलिस्ट में शामिल हैं।

Latest News

Naxali Atank Samapt : नेशनल पार्क मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक जीत, 27 लाख के इनामी 6 माओवादी ढेर

Naxali Atank Samapt : बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को नेशनल पार्क के घने...

More Articles Like This