Saturday, January 17, 2026

*जगह-जगह बदल कर रेत के तस्कर कर रहे हैं रेत का खेल प्रशासन मोन और खनिज विभाग ने भी बाधि चूपी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा जिला:- कुसमुंडा क्षेत्र में क्या प्रशासन का डर खत्म जो बेखौफ रेत तस्करों का चल रहा है खुलेआम रेत तस्करी का काम कोरबा जिला के कुसमुंडा क्षेत्र के जगह -जगह घाटों में रेत तस्करों का है कब्जा जो प्रतिदिन150से 200 ट्रैक्टर रेत घाट से निकलकर चोरी चुपके राजस् का नुकसान कर रहे हैं क्या रेत तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं या फिर अब उनको किसी का संरक्षण मिल हुआ है जिस वजह से वह सभी क्षेत्र से खुलेआम रेत की चोरी कर रहे हैं कुछ दिन पूर्व आईबीपी अहिरान नदी के घाट से तकरीबन प्रतिदिन 200 से 300ट्रेकटर गाड़ियां निकल जा रही थी जब जनता ने इस पर आक्रोश कर विरोध जतया तो रेत तस्करों ने नया अड्डा क्षेत्र में बना लिया जहां प्रतिदिन 100 से डेढ़ सौ गाड़ियां रेत निकली जा रही है जिसे आनंद नगर कपटमुड़ा के डुमर रेत घाट के नाम से जाना जाता है जो सर्वमांगला जोन कार्यालय के आधा किलोमीटर अंदर घाट बनी है क्या इस तरह की चोरी पर खनिज विभाग के चुपी बांधे रखना और प्रशासन का डर नहीं दिखना यह साफ दर्शाता है की रेत तस्करों के चोरी पर हौसले किस कदर से अपने आप को तैयार कर लिया है जिस पर किसी का भे नहीं दर्शाता है

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This