विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आमने-सामने समधी और समधन, जबरदस्त होगा मुकाबला

Must Read

Samadhi and Samdhan face to face on this seat in assembly elections

भोपाल : इस साल मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी मैदान फतेह करने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है. चुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ गई है और आरोप-प्रत्यारोप और का दौर जारी है. इस बार कांग्रेस और बीजेपी में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के एक सीट लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, यहां समधी और समधन आमने सामने के मुकाबले में डटे हुए हैं.

समधी और समधन के बीच सीधा मुकाबला

इस सीट पर बीजेपी की इमरती देवी और कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे डटे हुए है. इन दोनों के बीच यह तीसरा बार मुकाबला है. 2013 के विधानसभा चुनाव में इमरती देवी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुरेश राज ने कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाला था. हालांकि इमरती ने अपने समधी सुरेश को 32 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. लेकिन 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस के सुरेश राजे ने बीजेपी उम्मीदवार और अपनी समधन इमरती देवी को 8 हजार वोटों से पराजित किया था. इस बार कांग्रेस ने फिर से सुरेश राज पर दांव लगाया है. जबकि बीजेपी ने इमरती देवी पर विश्वास जताया है.

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This