Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 2 अक्टूबर 2025/ कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 9 सीजी एनसीसी के कैडेट्स और कृषि महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को संयुक्त रूप से मनाया। इस अवसर को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक दायित्व के रूप में मनाते हुए, युवाओं ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कांडपाल एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर एस नेताम के मार्गदर्शन में तथा एनएसएस प्रभारी श्री आर आर कंवर और सूबेदार मिथलेश द्विवेदी की अगुवाई में संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता का संदेश देते हुए सबसे पहले महाविद्यालय परिसर से ग्राम कुम्हरावंड तक एक जागरूकता रैली निकाली। रैली के समापन के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया।
स्वयंसेवकों ने ग्राम कुम्हरावंड के पंचायत भवन की व्यापक साफ-सफाई का कार्य किया, जिसमें भवन के अंदर और बाहरी परिसर को स्वच्छ बनाया गया। इस श्रमदान के माध्यम से युवाओं ने ‘स्वच्छता ही सेवा है’ के महात्मा गांधी के विचार को व्यवहार में उतारा। स्वच्छता कार्य पूर्ण करने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए।
एनओ अभिलाष निषाद ने गांधी जी द्वारा अपनाए गए ‘अहिंसा परमो धर्म’ के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कैडेट्स और स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ ली।
इस कार्यक्रम के दौरान कैप्टन राहुल सिंह ठाकुर, एनएसएस बालिका वर्ग प्रभारी डॉ. सोनाली कर, सीटीओ एनसीसी एमबी तिवारी, एनसीसी एनओ रितेश बघेल, समस्त पीआई स्टाफ के साथ ही एनसीसी कैडेट और एनएसएस इकाई कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मंच का संचालन हिमानी चौबे एवं वैशाली वर्मा द्वारा किया गया, जबकि दीपक निषाद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।