Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), के निर्देशन में जिला सक्ती पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थानों एवं चौकियों को यातायात शाखा द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान के अंतर्गत जनवरी 2025, से जून 2025 तक कुल 13,553 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही की गई है, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख उल्लंघन शामिल हैं:
1. बिना हेलमेट – 1859 प्रकरण
2. बिना सीट बेल्ट – 2500 प्रकरण
3. बिना ड्राइविंग लाइसेंस – 93 प्रकरण
4. तीन सवारी – 1711 प्रकरण
5. बिना नंबर प्लेट – 402 प्रकरण
6. खतरनाक तरीके से वाहन खड़ा करना – 502 प्रकरण
7. प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाना – 12 प्रकरण
8. तेज गति / लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना – 35 प्रकरण
9. अन्य नियम उल्लंघन – 6439 प्रकरण
सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु पुलिस विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात मित्र बनाकर आम नागरिको को विशेष यातायात जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें चौक-चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों में नियमों की जानकारी आमजन को दी जा रही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 19% की कमी दर्ज की गई है, जो पुलिस की सक्रियता का प्रत्यक्ष परिणाम है।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा कड़ी गर्मी में भी यातायात अभियान में ड्यूटी कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रोत्साहित किया गया है।