Saturday, January 17, 2026

सक्ति जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव को मिली एसपी रैंक में पदोन्नति, नगरवासियों ने दी बधाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ति। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एसपी रैंक में पदोन्नत किए जाने पर जिले के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

28 नवंबर 2025 को गृह पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश में हरीश यादव को 13वें नंबर पर एसपी रैंक में पदोन्नत किया गया और 8,700 रुपये की अतिरिक्त राशि पर पदोन्नति दी गई। श्री यादव अपनी पुलिसिया कार्यशैली और मीठे व्यवहार के कारण जनता और अधिकारियों के बीच हमेशा प्रिय रहे हैं। वे पुलिस और जनता के बीच पुल का काम करते हुए त्वरित न्याय सुनिश्चित करने में सक्रिय रहते हैं।

शक्ति जिले में एडिशनल एसपी रहते हुए इस पदोन्नति को शक्ति जिले वासियों के लिए गौरव की बात माना जा रहा है। इस अवसर पर नगरवासियों ने श्री यादव से प्रत्यक्ष मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी, मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े।

बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, पंडित पंकज उरमालिया, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, विजय अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुकेश बंसल और मनीष कथूरिया, राहु अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य, गाना चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी तथा प्रेस क्लब और शक्ति जिले के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने श्री हरीश यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई प्रेषित की।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This