Saturday, October 18, 2025

सक्ती विधानसभा: तुर्रीधाम मंदिर परिसर में राजा धर्मेंद्र सिंह ने सुनी जनता की समस्याएँ, त्वरित समाधान का दिया आश्वासन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती। विधानसभा क्षेत्र के तुर्रीधाम मंदिर परिसर में रविवार 21 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक राजा धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों में तुरंत निराकरण भी किया।

जनता दरबार में आए लोगों ने बिजली, पानी, पेंशन, राशन और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएँ रखीं। किसी गाँव में नए ट्रांसफार्मर की मांग उठी, तो कहीं नल-जल योजना का लाभ न मिलने की शिकायत सामने आई। एक महिला ने चलने में असमर्थता बताते हुए ट्राईसाइकिल की जरूरत साझा की, जिस पर विधायक ने मदद का आश्वासन दिया।

राजा धर्मेंद्र सिंह ने सभी आवेदन गंभीरता से सुने और संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे हर सप्ताह एक दिन तुर्रीधाम में बैठकर जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे।

जनता ने इस पहल का स्वागत किया और इसे अपने प्रतिनिधि से जुड़ने का सशक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम में रोहिताश्व चंद्र दोहरे, पुष्पेंद्र चंद्रा, कमल राठौर, सूरज सोना, बसीन सरपंच, सनत, खेमेंद्र कंवर, छोटे जायसवाल, सुरेश पुजारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Latest News

Bijapur Explosives Seizure : भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां ताड़पाला बेस कैंप से निकली...

More Articles Like This