Thursday, July 31, 2025

Saiyaara’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल: 8 दिनों में तोड़े कई रिकॉर्ड, बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के महज 8 दिनों में इतनी कमाई कर ली है कि इसने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल निभाया है। खास बात यह है कि यह दोनों सितारों की डेब्यू फिल्म है, और उनकी केमिस्ट्री व परफॉर्मेंस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

8 दिन में ही सैयारा का धमाकेदार प्रदर्शन:

फिल्म ने पहले ही हफ्ते में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब 8वें दिन तक इसका कलेक्शन ₹132.75 करोड़ तक पहुंच चुका है।

ओपनिंग डे (18 जुलाई): ₹18.30 करोड़
वीकेंड कलेक्शन (3 दिन): ₹61.50 करोड़
पहला हफ्ता: ₹112.20 करोड़
8वां दिन : ₹20.55 करोड़

 म्यूजिक बना मास्टरस्ट्रोक

फिल्म का टाइटल सॉन्ग “सैयारा” और रोमांटिक ट्रैक्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। युवाओं के बीच फिल्म का म्यूजिक खासा लोकप्रिय हो चुका है, जो इसकी कामयाबी का एक बड़ा कारण है।

क्या है खास इस फिल्म में?

  • शानदार सिनेमैटोग्राफी और लोकेशन्स

  • दमदार स्क्रीनप्ले और इमोशनल कनेक्शन

  • डेब्यू स्टार्स की फ्रेश केमिस्ट्री

  • म्यूजिकल जर्नी और दिल छू लेने वाली लव स्टोरी

 सैयारा बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट

अब तक की कमाई के अनुसार, सैयारा 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। पहले स्थान पर फिलहाल ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म “Vikrant One” है, लेकिन सैयारा की रफ्तार देखकर लग रहा है कि यह जल्द ही उस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।

Latest News

‘Saiyaara’ की कामयाबी के बाद फिर छाया मोहित सूरी का रोमांस मैजिक, जानिए उनकी 12 रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट

निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी हालिया रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा ’, जिसमें अहान पांडे और...

More Articles Like This