शराब की अवैध बिक्री का गढ़ बन रहा राजधानी रायपुर का सड्डू हाट बाजार

Must Read

Saddu Haat market of the capital Raipur is becoming a stronghold of illegal sale of liquor

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम सड्डू इन दिनों अवैध शराब बिक्री का गढ़ बन चुका है। पूरे रायपुर जिले में सबसे ज्यादा अवैध शराब यही बिक रही है। सुबह अगर यहां शराब की खाली बोतल शीशी तलाश में आएंगे तो 500 से ज्यादा शीशियां निकल आएंगे। यह हम नहीं खुद खाली शीशियां खरीदने वाले दुकानदार बयां करते हैं।

अगर रोज इतनी शराब खप रही है तो महीने में 20 लाख से अधिक का अवैध शराब सड्डू हाट बाजार गांव में बिक रही है। भट्टी बंद होने के बाद से लेकर सुबहा भट्टी खुलने तक सड्डू के हीं निवासरत दुर्गेश वा उसके तीन चार निजी कार्यकर्त्ता सड्डू हाट बाजार के आसपास जमकर अवैध शारब बिक्री कर शासन को लंम्बा राजस्व नुकसान करते है जिस दिन भट्टी बंद रहती है उस दिन पुरे 24 घंटे इनके द्वारा अवैध शराब परोसी जाती है विधानसभा थाना के मिलीभगत से

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This