Tuesday, October 21, 2025

‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली पर कुत्ते ने किया हमला? खुद जाकर बताई सच्चाई, वायरल हुआ सेट से वीडियो

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर किया लाइव, अफवाहों पर दी सफाई और बताई असली बात – देखें वीडियो

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, जो अपने किरदार ‘अनुपमा’ के लिए घर-घर में पहचानी जाती हैं, हाल ही में एक झूठी खबर के कारण सोशल मीडिया पर काफी भावुक और नाराज दिखीं। कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स में गलत दावा किया गया था कि उन्हें ‘अनुपमा’ के सेट पर एक कुत्ते ने काट लिया है। इस अफवाह के फैलने के बाद रुपाली को लगातार कॉल्स और मैसेज आ रहे थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर सच्चाई बताई और झूठी खबरों पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

वीडियो में रुपाली ने साफ कहा कि उन्हें किसी कुत्ते ने नहीं काटा है और यह खबर पूरी तरह झूठी है। उन्होंने सेट पर मौजूद अपने पालतू कुत्तों – राधा, रिमझिम, घुंघरू, गॉगल, कॉफी, जादू, डिस्को, डायना, लंबूजी और मदन – की झलकियां भी दिखाई और बताया कि वह इनका खूब ख्याल रखती हैं। रुपाली ने कहा कि वह न केवल इन कुत्तों का बल्कि बंदरों का भी खुद खाना खिलाती हैं। उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि के ऐसी अफवाहें फैलाना गलत है और इन मासूम जानवरों को बेइज्जत करना स्वीकार्य नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)


रुपाली ने यह भी बताया कि वे बचपन से ही सड़क के आवारा जानवरों की मदद करती आ रही हैं और कभी किसी जानवर से उनकी व्यक्तिगत कोई समस्या नहीं हुई। उनका कहना था कि जानवर तब तक काटते नहीं जब तक उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने उन लोगों को भी लताड़ लगाई जो बिना सोचे-समझे झूठी खबरें फैलाते हैं।

उनके इस वीडियो के बाद फैंस ने उनका समर्थन करते हुए मीडिया की इस लापरवाही पर चिंता जताई और रूपाली के मासूम जानवरों के प्रति प्यार की तारीफ की। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि मीडिया को सच जानने के बाद ही खबरें फैलानी चाहिए, और रुपाली ने जो कहा वह बहुत जरूरी था।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This