Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में तीखी बहस छिड़ी हुई है। एक ओर जहां विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए स्पष्ट शब्दों में आतंकियों और उनके समर्थकों को कड़ा संदेश दिया।
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज इस सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं। यह सिर्फ एक हमला नहीं था, यह मानवता पर धब्बा है। निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारा गया – इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है?”
प्रधानमंत्री ने बताया कि वह उस समय विदेश दौरे पर थे, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही वे तत्काल भारत लौट आए और उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई। “मैंने सेना, सुरक्षा एजेंसियों को कार्रवाई की पूरी छूट दी है। जो जहां भी छिपा है, उसे ढूंढकर सजा दी जाएगी।”
विपक्ष पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने इस मौके पर विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “कुछ लोग आतंकियों को लेकर नरमी की भाषा बोलते हैं। यह समय एकजुट होकर देश के साथ खड़े होने का है, न कि सस्ती राजनीति का।”