Thursday, October 30, 2025

कोरबा शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मचा घमासान: मुकेश राठौर और अभय तिवारी के नाम पर बना पैनल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा : कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेशभर में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। कोरबा शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अब मुकाबला दो नेताओं के बीच सिमट गया है। सूत्रों के अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के लिए मुकेश राठौर और अभय तिवारी के नाम पर पैनल तैयार कर पार्टी हाईकमान को भेजा गया है।

केंद्रीय पर्यवेक्षक आर.सी. खुटिया ने कोरबा शहर में लगभग 4 हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के बाद छह नामों का पैनल दिल्ली भेजा था। वहीं, कांग्रेस की केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी तीन नामों की अपनी गोपनीय रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से जिलेवार नामों की सूची ले ली है। ऐसे में अब तीनों रिपोर्टों में जो नाम कॉमन होगा, उसी पर मुहर लगने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष मनोज चौहान का नाम लगभग तय माना जा रहा है, जिन्हें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का समर्थन प्राप्त है। वहीं, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बड़ी संख्या में आवेदनों में से मुकाबला अब पार्षद मुकेश राठौर और अभय तिवारी के बीच सिमट गया है।

जातिगत समीकरण की दृष्टि से ओबीसी वर्ग से आने वाले मुकेश राठौर, जो चार से पांच बार पार्षद रह चुके हैं, को पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मजबूत समर्थन प्राप्त है। दूसरी ओर, अभय तिवारी संगठन सृजन के सभी मानकों पर खरे उतरते हैं और उन्हें चरणदास महंत एवं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्यामनारायण सोनी का समर्थन हासिल है।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कोरबा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए बने इस दो नामों वाले पैनल में से किसी एक नाम पर हाईकमान जल्द फैसला करेगा। इसकी घोषणा एक-दो दिनों में होने की संभावना है, हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि अंतिम निर्णय बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी किया जा सकता है।

Latest News

लखनऊ की इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला को ISRO के राष्ट्रीय आउटरीच नेटवर्क में शामिल किया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, लखनऊ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान...

More Articles Like This