डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में नगर पालिका चुनाव के नतीजों के बाद जश्न का माहौल हिंसा में बदल गया। वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस पार्षद राहुल यादव की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान पथराव की घटना सामने आई है। यह पथराव भाजपा के शहर महामंत्री संतोष राव के घर पर हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद भाजपा की ओर से बड़ी संख्या में महिलाएं, कार्यकर्ता और नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष थाने पहुँचे और कांग्रेस पार्षद और उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।