Tuesday, February 11, 2025

धर्मांतरण के मुद्दे पर शहर में फिर मचा बवाल

Must Read

रायगढ़ जिला मुख्यालय आज एक बार फिर धर्मांतरण के मुद्दे पर बवाल मचा. शहर के वार्ड नं. 33 में स्थित गांधी नगर मोहल्ले के एक मकान में चर्च बनाकर पिछले कुछ दिनों से प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराये जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सदस्य आज सुबह मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. दो दर्जन से भी अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है

जूटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक के पास स्थित फादरी साउल नागा के मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के अलावा बजरंग दल के सदस्यों के अलावा मोहल्लेवासी भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और जय श्री राम के नारा लगाना शुरू कर दिया.

इस बात की जानकारी मिलते ही शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद पादरी को पूछताछ के लिये थाने लेकर गए. इधर हंगामा जारी रहा, और बड़ी संख्या में इकट्ठे हिंदू संगठन के लोग नारेबाजी करते हुए धर्मातरण करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चर्च को अवैध बताते हुए तोड़ने की भी मांग करने लगे. हिंदू संगठन के नेता अंशु टुटेजा ने आरोप लगाया कि अवैध चर्च में महिलाओं व बच्चों को बुलाकर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.

जूट मिल इलाके के गांधी नगर स्थित वार्ड नं. 33 में भारी हंगामे की सूचना पर रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा रायगढ़ शहर के तीनों थानों के प्रभारियों को मकान के भीतर प्रार्थना सभा आयोजित कर रहे कथित पादरी एवं अन्य लोगों को हिरासत में लेने के आदेश दिया. पुलिस जब उन्हें बाहर निकालकर ला रही थी, तब नारेबाजी करते हुए कई लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया और इसी बीच कुछ लोगों ने लात-घूंसे भी चला दिए.

दो दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस सभी को जूट मिल थाने ले गई और इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम का कहना था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर समस्त बिंदुओं पर गौर करते हुए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है. उन्होंने इस बात से माना कि जिस जगह प्रार्थना सभा व धर्मातरण चल रहा था. इस पर मकान के दस्तावेज मांगे गए हैं.

Latest News

कोरबा महापौर चुनाव : हर बूथ पर नजर रखे हुए हैं मालती किन्नर

कोरबा। नगर निगम चुनाव में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी मालती किन्नर ने अपने दमदार चुनाव प्रचार से राजनीतिक दलों...

More Articles Like This