ओवरलोड राखड़ गाड़ियों पर आरटीओ कोरबा की ताबड़तोड़ कार्यवाही – वसूला 4,06,500 का जुर्माना

Must Read

ओवरलोड राखड़ गाड़ियों पर आरटीओ कोरबा की ताबड़तोड़ कार्यवाही – वसूला 4,06,500 का जुर्माना

सड़क पर संयंत्रों का राखड़ लेकर दौड़ते भारी वाहनों से हर आम और खास त्रस्त है . इन पर लगाम कसने प्रशासनिक कवायद तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए राखड़ ओवरलोड कर चलने वाले विभिन्न वाहनों पर आरटीओ इंस्पेक्टर सी. के. साहू के नेतृत्व में उनकी उडनदस्ता टीम द्वारा विगत दो दिनों से विशेष अभियान चलाकर नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से जब्ती एवं चलानी कार्यवाही कर 10 ओवरलोड यानों से 4,06,500 की जुर्माना राशि वसूल की गई.

मौके पर वाहन चालकों को यान को तिरपाल ढक कर चलने, ओवरलोड न करने,शराब पी कर वाहन न चलाने एवं परिवहन नियमो का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी गई.बिना फिटनेस,बिना बीमा ,बिना परमिट , बिना तिरपाल ढके वाहनों, दुकान /ढाबे व सड़क किनारे/ नो पार्किंग एरिया में बेतरतीब खड़े वाहनों ,शराब सेवन कर चलने वाले वाहन चालकों,ओवरलोड यानों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This