Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। देशभर में चुनाव आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लागू करने की तैयारी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इस प्रक्रिया का समर्थन किया है। संघ ने इसे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम बताया है।
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चुनाव आयोग पहले भी इस तरह की पहल करता रहा है और यह स्वागत योग्य है। देश में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर वोटर लिस्ट का परीक्षण होना चाहिए। यदि किसी का नाम हट गया है या कोई शिकायत है, तो इसके लिए पूरी व्यवस्था मौजूद है। चुनाव आयोग के पास कानूनी तंत्र और लीगल रास्ते उपलब्ध हैं। मुझे लगता है कि इस संदर्भ में चुनाव आयोग को आगे बढ़ना चाहिए।”
सुनील अंबेडकर ने यह भी कहा कि SIR प्रक्रिया से मतदाता सूची में सुधार होगा और किसी भी तरह की त्रुटियों को समय रहते ठीक किया जा सकेगा, जिससे लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद मिलेगी।