Saturday, August 30, 2025

रोहित शर्मा बिना खेले ही बने दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज, बाबार आजम को हुआ नुकसान

Must Read

क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को जारी हुई ICC वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बिना कोई मैच खेले ही वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। रोहित के पास अब 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

कोरबा पुलिस की सख्त कार्रवाई: 12 दिन में 184 केस दर्ज

रोहित शर्मा के इस उछाल का मुख्य कारण पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का खराब प्रदर्शन रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम सिर्फ 56 रन बना पाए, जिसके कारण वह दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

इस रैंकिंग लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है, जिसमें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं। आपकी जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा ने पिछले 5 महीनों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वह आखिरी बार 9 मार्च 2025 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैदान पर उतरे थे। अगर बाबर आजम का खराब प्रदर्शन जारी रहता है, तो विराट कोहली भी उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

Latest News

चेतेश्वर पुजारा ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया, बोले- हर अच्छी चीज का अंत होता है

बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की...

More Articles Like This