रोहित शर्मा फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन

Must Read

रोहित शर्मा फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक के साथ आगाज किया है. नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में (IND vs AUS) कप्तान रोहित अभी भी शतक लगाकर खेल रहे हैं. इस कारण भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट शतक है. वे तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया पर एक रन ही बढ़त ले चुका है और उसके 5 विकेट बचे हुए हैं. रवींद्र जडेजा भी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले घंटे में रोहित शर्मा और आर अश्विन ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. इस दौरान दोनों ने 40 रन भी जोड़े. इंटरनेशनल डेब्यू रहे 22 साल के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने इस साझेदारी को तोड़ा. अश्विन 62 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. रोहित शर्मा और आर अश्विन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This