Thursday, November 27, 2025

धमतरी में फर्जी ACB अधिकारी बनकर लूट: दिनदहाड़े घर में घुसे अज्ञात युवक, CCTV में कैद हुई वारदात

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है, जिसमें एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारी बनकर अज्ञात युवकों ने एक घर में घुसकर लूट को अंजाम दिया। यह घटना 25 नवंबर की शाम करीब 4 बजे रुद्री थाना क्षेत्र में हुई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

घर में घुसकर की लूट, पहचान छुपाने को ACB अधिकारी बने आरोपी

मामले की शिकायत के अनुसार, कुछ युवक ACB अधिकारी बनकर पीड़ित के घर पहुंचे और छापेमारी के नाम पर घर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी।

CCTV फुटेज में आरोपी आए नजर

घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

रुद्री पुलिस ने शुरू की जांच, कई टीमों का गठन

सूचना मिलते ही रुद्री थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं।

इलाके में दहशत, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। फर्जी अधिकारी बनकर लूट करने की यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This