Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। एक और आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा प्रवास पर हैं और CSEB फुटबॉल मैदान में नगर पालिक निगम के नए महापौर सहित पार्षदों को शपथ दिला रहे हैं तो दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर चौक के निकट स्थापित अलका काम्प्लेक्स के चार दुकान अचानक धराशाई हो गए। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए लेकिन लोगों में दहशत है। बताया गया कि मुख्य मार्ग पर 40 साल से भी अधिक पुराना अलका कामलेक्स है और इन दिनों बगल की सड़क खोदकर टीपी नगर में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इससे लगे काम्प्लेक्स के 4 दुकान धराशाई हो गये। कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन घटना से व्यापारी दहशत में आ गए हैं।