Saturday, January 17, 2026

Road Accident : रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Road Accident , रायगढ़। जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh fertilizer scam : खाद की कालाबाजारी में छत्तीसगढ़ देश में पांचवें स्थान पर, केंद्र ने लोकसभा में पेश किए आंकड़े

जानकारी के अनुसार, ग्राम पुटकापुरी निवासी दयानंद महंत (38) अपनी पत्नी सेवती महंत के साथ सहदेवपाली स्थित प्रोग्रेस टाइल्स फैक्ट्री में काम करता था। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे दंपती बाइक से फैक्ट्री पहुंचे थे। शाम को काम समाप्त होने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटेलपाली से तरकेला जाने वाले मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सेवती महंत सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दयानंद महंत को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल दयानंद को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक, मुआवजे तथा आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर जूटमिल थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News

CG News : 20 मिनट में दो वारदातें, रायपुर में 13 लाख की उठाईगिरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

CG News : रायपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों...

More Articles Like This