Thursday, January 22, 2026

Road Accident : तेज रफ्तार का खौफनाक अंत बाइक ब्लॉगर की दर्दनाक मौत

Must Read

Road Accident , सूरत | सूरत से एक बार फिर तेज रफ्तार बाइकिंग और खतरनाक स्टंट का खौफनाक नतीजा सामने आया है। सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट के वीडियो बनाकर पहचान बनाने वाले 18 वर्षीय ब्लॉगर प्रिंस पटेल की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उधना–मगदल्ला रोड पर स्थित अणुव्रत द्वार ओवरब्रिज के पास हुआ। घटना का CCTV वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरान और दुखी है।

Horoscope : 2 दिसंबर 2025 का राशिफल

तेज रफ्तार में उड़ी बाइक, नियंत्रण खोते ही सड़क पर गिरा प्रिंस

फुटेज में दिखाई देता है कि प्रिंस अपनी KTM बाइक को तेज रफ्तार में चला रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाती है और वह जोर से सड़क पर गिर पड़ता है। वहीं बाइक आगे घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर ब्रेड लाइनर सर्कल के पास डिवाइडर से टकरा जाती है। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के कई हिस्से टूटकर बिखर गए।

दोस्तों संग कर रहा था राइड, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

सूत्रों के मुताबिक प्रिंस अपने दोस्तों के साथ देर रात राइड पर निकला था। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों और दोस्तों पर इस हादसे के बाद दुख का पहाड़ टूट गया है।

सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो डालता था प्रिंस

प्रिंस पटेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने बाइक स्टंट और राइडिंग वीडियो के लिए मशहूर था। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उसके हजारों फॉलोअर्स थे। तेज रफ्तार और स्टंट उसके वीडियो की पहचान बन चुके थे। लेकिन इसी जुनून ने आखिरकार उसकी जान ले ली।

पुलिस ने बढ़ाई सड़कों पर निगरानी

हादसे के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और CCTV फुटेज को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शहर में ओवरस्पीडिंग और स्टंट करने वालों पर कार्रवाई और सख्त की जाएगी। पुलिस लगातार युवाओं से अपील कर रही है कि सड़कों पर स्टंट न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

लोग बोले– “एक और युवा जान चली गई, ये वीडियो सबके लिए चेतावनी है”

सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो सामने आते ही लोग दुख और गुस्सा दोनों जता रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह घटना उन सभी युवाओं के लिए चेतावनी है जो लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

परिवार में मातम, सपनों की उम्र में बुझ गई जिंदगी

18 साल की उम्र में प्रिंस ने सोशल मीडिया पर अपना करियर बनाना शुरू ही किया था। परिवार के मुताबिक वह बेहद प्रतिभाशाली और खुशमिजाज था, लेकिन तेज रफ्तार बाइकिंग के शौक ने उसकी जिंदगी छीन ली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Latest News

    Surajpur Bus Fire : सूरजपुर में चलती बस बनी आग का गोला, 40 से ज्यादा यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

    Surajpur Bus Fire सूरजपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई...

    More Articles Like This