Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली बंगाल के पूर्वी बर्दमान में नाला फेरी घाट पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों का बर्दवान मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस बिहार के 45 तीर्थयात्रियों को लेकर गंगासागर से लौट रही थी। तेज रफ्तार बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे वह NH-19 पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया।
पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्रियों ने 8 अगस्त को मोतिहारी से अपनी यात्रा शुरू की थी। वे पहले देवघर गए और फिर गंगासागर गए थे।