Wednesday, January 21, 2026

Road Accident : रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, हाईवा के केबिन में ही पिस गया चालक

Must Read

रायगढ़। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार और लापरवाही का यह हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक ट्रेलर ने सामने से आ रहे हाईवा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाईवा का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें ही फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Balodabazar Road Accident : बलौदाबाजार में स्कॉर्पियो और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जशपुर जिले के दुलदुला निवासी 32 वर्षीय जगदेव कुमार सिंह के रूप में हुई है। जगदेव शनिवार रात हाईवा वाहन लेकर चंद्रपुर की ओर जा रहा था। जब वह कुंजेडबरी के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए हाईवा को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।

हादसे की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोटें होने के कारण युवक की हालत लगातार बिगड़ती गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने ट्रेलर और हाईवा दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल था। परिवार ने बताया कि जगदेव ही घर का मुख्य कमाने वाला था, उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This