RLV का सफल परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में हुआ

Must Read

RLV का सफल परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में हुआ

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने नई ऊंचाई हासिल की है. इसरो, डीआरडीओ और वायुसेना ने मिलकर रविवार सुबह आरएलवी (RLV) के लैंडिग मिशन को सफलतापूर्व अंजाम दिया. इसरो ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसरो ने लिखा, भारत ने कर दिखाया. ये सफल परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में अंजाम दिया गया. ये अंतरिक्ष यान बिल्कुल नासा के उस स्पेस शटल जैसा दिखता है जिसने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर के तौर पर काम किया था.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This