Saturday, January 17, 2026

Rishabh Pant Salary: ना रोहित…ना विराट…अब पंत उठाएंगे सबसे ज्यादा सैलरी, खाते में आएंगे इतने करोड़

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Rishabh Pant Salary: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त चर्चा में हैं. अब वो एक साल में कमाई करने वाले भारत के टॉप क्रिकेटर बन गए हैं. उनकी सैलरी रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा हो चुकी है. आइए जानते हैं कैसे आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन रोमांचक रहा है. 2 दिन तक सऊदी अरब के जेद्दा  में खिलाड़ियों पर बोली लगी.

इस बार सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. नीलामी में सबसे महंगे बिकने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने कमाई के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. पंत अब एक साल में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इस रकम के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पिछले सीजन केकेआर ने 24.74 करोड़ में खरीदा था. इस बार पंत पर पैसों की बारिश हुई.

ऋषभ पंत को बीसीसीआई से ग्रेड B कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. आईपीएल और बीसीसीआई के अनुबंध को मिलाकर पंत की कुल सालाना कमाई अब 30 करोड़ रुपये हो गई है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों बीसीसीआई के A+ ग्रेड में हैं और उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. विराट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जबकि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (MI) ने 16.3 करोड़ रुपये में रिटेन किया. ऋषभ पंत ने 30 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली: 28 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा: 23.3 करोड़ रुपये

ऋषभ पंत की यह सफलता उनके आईपीएल प्रदर्शन, बीसीसीआई अनुबंध, और लीडरशिप क्षमता के चलते संभव हुई है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और दमदार खेल ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है. वो टीम इंडिया का फ्यूचर हैं, उन्हें फ्यूचर का कप्तान माना जा रहा है. पंत तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हैं.

 

Latest News

India-New Zealand T20 : रायपुर में इंडिया–न्यूजीलैंड T20 का रोमांच, आज खुलेगा स्टूडेंट टिकट काउंटर

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले...

More Articles Like This