Wednesday, July 2, 2025

60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे पैदा होंग इंजीरियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में बोले रीवा सांसद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रीवा ,मध्यप्रदेश के रीवा से भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल शादियां भी ऑनलाइन होने लगी हैं। मैं तो सोचता हूं कि 50-60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे।

सांसद जनार्दन मिश्रा शनिवार को रीवा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जब वे भाषण दे रहे थे, उस वक्त मंच पर राज्यपाल मंगुभा ई पटेल भी मौजूद थे।

सांसद ने अपने संबोधन में कहा- ​​​​​​​लोग कहते हैं कि आज पति-पत्नी एक ही बिस्तर में लेटते हैं, लेकिन एक का मुंह उत्तर और दूसरे का दक्षिण की ओर होता है। अलग-अलग दिशाओं में चेहरे घुमा कर लेट जाते हैं। एक-दूसरे को देखने की जगह मोबाइल से मोहब्बत करते हैं, उसी में आहें भरते हैं। ये आपका बनाया हुआ यंत्र है, जिसने पति-पत्नी का एक-दूसरे के सामने मुंह करने की जगह, विपरीत दिशा में कर दिया।

सांसद ने कहा- ​​​​​​​हमारी मानवता, हमारा प्रेम, हमारा सौहार्द्र, हमारा एकत्रीकरण किस प्रकार से बरकरार रहे, आज विज्ञान के सामने यह सबसे बढ़ी चुनौती है, आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं, आप इसका समाधान कैसे निकालते हैं, आज आप सबके बीच यह प्रश्न मैं छोड़कर जा रहा हूं।

बीच भाषण में अचानक से सांसद ने पूछा- कितने मिनट में भाषण पूरा करना है। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा- 3 मिनट का समय निर्धारित है।

सांसद ने कहा- कॉलेज की 60 साल की जर्नी को 3 मिनट में बोलना है तो एक बात यहां बैठे-बैठे मेरे कल्पना में आ रही थी हम कॉलेज का 60वां साल तो मना रहे हैं, लेकिन 60 साल बाद जो विद्यार्थी होंगे। वे क्या छात्र के रूप में यहां मौजूद रहेंगे। यहां जो मास्टर, आचार्य, प्रोफेसर, प्राचार्य हैं, वो एआई प्राचार्य तो नहीं होंगे। कोई इंसान होंगे या फिर मशीन होगी। यह आपके बनाए हुआ औजार हैं। आपके बनाए हुए हथियार हैं।

60 साल बाद इस हीरक जयंती के कार्यक्रम में बच्चे और प्रोफेसर बैठे होंगे या फिर उनकी जगह मशीन बैठी होगी। क्या आज से 60 साल बाद कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए इंसान मौजूद भी होंगे या नहीं। ये सवाल मेरे जेहन में बार-बार आता है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे इन जिलों में झमाझम के आसार …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में...

More Articles Like This