Sunday, August 3, 2025

पहलगाम हमले का बदला: ऑपरेशन महादेव में मारा गया मास्टरमाइंड ताहिर हबीब, PoK में हुआ जनाजा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

 दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जिस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था, उसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं। ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें से एक कुख्यात आतंकी ताहिर हबीब था। खबर है कि इस आतंकी का जनाजा-ए-गायब गुलाम कश्मीर (PoK) के काई गल्ला गांव में निकाला गया, जिससे यह साफ हो गया है कि वह वहीं का रहने वाला था।

पहलगाम हमले का बदला

सड़क हादसे में घायल हुईं मोना सेन: नेशनल हाईवे-30 पर कार-बाइक की भिड़ंत।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश था। भारतीय सेना ने इस कायराना हरकत का बदला लेने का संकल्प लिया था। ऑपरेशन महादेव उसी संकल्प का परिणाम था। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को खोज निकाला और उन्हें ढेर कर दिया। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

PoK में निकाला गया जनाजा

जानकारी के मुताबिक, ताहिर हबीब का जनाजा-ए-गायब उसके पैतृक गांव काई गल्ला में निकाला गया। इसका मतलब है कि भारतीय सेना ने न केवल आतंकी को मार गिराया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियां लगातार जारी हैं। PoK में जनाजा निकाले जाने की खबर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है, जो लगातार यह दावा करता है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता।

Latest News

अनिरुद्धाचार्य महाराज का लड़कियों पर विवादित बयान

नई दिल्ली  आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल...

More Articles Like This