स्टाम्प वेंडरों के आगे जिम्मेदार अधिकारी नतमस्तक, कार्रवाई करने कांप रहे हैं हाथ

Must Read

Responsible officers bow before stamp vendors, hands are trembling to take action

सक्ति/जैजैपुर: जैजैपुर में स्टाम्प एवं ई स्टाम्प वेंडरों द्वारा उप पंजीयक के सामने खुलेआम तय कीमत से अधिक दामों में बेचा जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी तमाशबीन बने बैठे हैं ऐसा नही है कि इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारी को नही है। सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने बैठे हैं। कार्रवाई करने में हाथ पांव फूल रहे हैं। जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में खुली छूट दे रखे हैं।जिसके फलस्वरूप स्टाम्प वेंडरों के हौसले बुलंद हैं।

गौरतलब हो कि लोगों को वसीयतनामा, एग्रीमेंट एवं शपथपत्र आदि कार्यों के लिए 50रु,100रु एवं 500 रु के स्टाम्प पेपर की आवश्यकता पड़ती है तो वहीं भूमि और भवन की रजिस्ट्री के लिए 500रु से अधिक के स्टाम्प पेपर की आवश्यकता होती है लेकिन टिकट,स्टाम्प एवं ई स्टाम्प पेपर की कालाबाजारी के कारण आम लोगों की जेब कट रही है। जिसकी खबर कई अखबारों में छप रही है और इसकी मौखिक सूचना उप पंजीयक जैजैपुर को देने के बाद भी स्टाम्प वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई न करना समझ से परे है। आखिर ऐसी क्या वजह है जिसके कारण जिम्मेदार अधिकारी खामोश बैठे हैं? जो कई सवालों को जन्म दे रहा है और उनके कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

वर्जन:

पंकज डाहीरे(एसडीएम सक्ति)

तहसीलदार को भेजकर दिखवाता हूँ उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

जंगल से आई खूबसूरत तस्वीर: अपने रहवास में हाथी ले रहे चैन की नींद, देखिये दिल खुश कर देने वाला ये वीडियो

कोरबा. छत्तीसगढ़ में वैसे तो आए दिन मानव-हाथी संघर्ष की खबरें आती है. कभी जंगली हाथी जंगल से लगे...

More Articles Like This