Monday, June 23, 2025

सांसों पर संकट बढ़ा कई इलाकों में AQI 450 के पार पराली के धुएं ने आबोहवा को बनाया दमघोंटू

Must Read

दिल्ली- एनसीआर में रविवार सुबह स्मॉग के साथ-साथ कोहरे की मोटी चादर छाई रही। इस वजह से रविवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 429 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में एयर इंडेक्स 450 से ज्यादा पर पहुंच गया। साथ ही सफदरजंग के पास मध्यम स्तर का कोहरा होने से न्यूनतम दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई। आईजीआई एयरपोर्ट के पास हल्का कोहरा रहा।नागपुर में 14 करोड़ रुपये का सोना जब्त एक दिन पहले मुंबई में पकड़ी गई थी 80 करोड़ की चांदी- 14 Crore Rupees Gold seized

राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के साथ-साथ पंजाब व हरियाणा से आ रहे पराली के धुएं के कारण स्मॉग की चादर और मोटी हो गई है। इस वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से रविवार को लगातार दूसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक रहा। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।न्यायधानी में फूटा पाइप लाइन बाजार के दुकानों में घुसा पानी

प्रदूषण में धुएं की भागीदारी बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त पीएम 2.5 का स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के स्तर पर पहुंच गया। कई शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने पर सांस की परेशानी ज्यादा बढ़ती है। ऐसे में पराली के धुएं ने राजधानी की आबोहवा को ज्यादा दमघोंटू बना दिया है।

Latest News

मुआवजा घोटाला: तत्कालीन एसडीएम सस्पेंड, EOW जांच को मंजूरी

रायगढ़। बहुचर्चित बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल...

More Articles Like This